E – Books
ई-बुक्स यानी एेसी डिजिटल किताबें जिन्हें बस एक डिवाइस की मदद से आप कहीं भी, कभी भी पढ़ सकते हैं । ये डिवाइस आपका स्मार्टफोन, लैपटॉप या कोई ई-बुक रीडर हो सकती है। ई-बुक्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है और लगभग हर नई अच्छी किताब का डिजिटल वर्जन लॉन्च होने लगा है।

